आई0एच0एम0एस0 संस्थान में फूलों का पारंपरिक पर्व फूलदेई एंव होली महोत्सव अनेकों प्रतियोगिताओं एंव कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एंव निर्णायक डाॅ0 अनुराग राजपूत (सीईओ, विवेकानन्द एजुकेशन इन कल्चरल फाउंडेशन) एंव संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर बी0एस0 नेगी, एग्ज्यूक्यूटिव डायरेक्टर अजय राज नेगी, डायरेक्टर(एडमिन) कर्नल बी0एस0 गुसांई एंव डायरेक्टर (ऐकेडमिक्स) सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।